Somvati Amavasya 2020 is on 14 December this year. On the Occasion Somvati Amavasya, Know the Somvati Amavasya Puja Samagri and Puja Vidhi.
14 दिसंबर को सोमवती अमावस्या मनाई जा रही है । इस दिन भगवान शिव या हनुमान जी की पूजा का विधान है । 108 परिक्रमा पूरी होने के बाद पीपल और भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हुए अपने हाथों हुए जाने-अनजाने अपराधों की क्षमा मांगिए। सोमवती अमावस्या के दिन की गई इस पूजा से जल्दी ही आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होने लगती है। जानें सोमवती अमावस्या की पूजा करते समय पूजा सामग्री क्या होनी चाहिए ।
#SomvatiAmavasya2020PujaSamagri